प्रेमिका शादी करने का बना रही थी दबाव, प्रेमी ने चचेरे भाई संग मिल कर मार डाला, शव पहाड़ी पर छिपाया


यूपी के सोनभद्र के एक गांव से ढाई माह पूर्व लापता युवती का पुलिस ने कंकाल बरामद कर लिया। शादी के लिए दवाब बनाने पर प्रेमी ने ही अपहरण के बाद युवती की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव पहाड़ी पर छिपा दिया था। पुलिस ने प्रेमी और उसके एक साथी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पहाड़ी से युवती के कपड़े, चप्पल भी बरामद हुए।
पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चोपन थाने में 17 अक्तूबर को एक युवती का शादी के लिए अपहरण करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस खोजबीन में जुटी थी। शक के आधार पर पुलिस ने उसके प्रेमी को थाने बुलाकर पूछताछ की लेकिन वह पुलिस को गुमराह करता रहा।
मोबाइल सर्विलांस से सामने आया सच
लेकिन जब मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर जांच शुरू हुई तो सच्चाई सामने आ गई। एसपी ने बताया कि संतोष का युवती से प्रेम संबंध था। युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि वह इसके लिए तैयार नहीं था। आजिज आकर उसने चचेरे भाई कन्हैया यादव के साथ मिलकर युवती को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
संतोष 15 अक्तूबर को बाइक से युवती को वर्दिया पहाड़ी पर ले गया। वहां उसकी गला कसकर हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया। इसके बाद शव पत्थर से ढककर दोनों फरार हो गए। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह