जाति प्रमाण पत्रों की जांच कर आख्या समाज कल्याण अधिकारी को दें- डीएम मनीष कुमार वर्मा


जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि केराकत तहसील के 11 जाति प्रमाण पत्र व सदर तहसील 51 प्रमाण पत्रों का पुनः जॉच राजस्व कर्मियों से करायी जाय। जॉच में अनिवार्य रूप से शासनादेश में वर्णित अभिलेखों यथा फसली - 1359, 1356, कुटुम्ब रजिस्टर की नकल, शैक्षिक संस्थाओं की टी०सी०, जनगणना 2011, 2001 आदि में यदि उस ग्राम में अनु०जनजाति / अनु०जाति की संख्या दर्शायी गयी है के दृष्टिगत तथ्यात्मक जॉच करते हुये जॉच आख्या समाज कल्याण विभाग जौनपुर को प्रस्तुत करें। 
तहसील केराकत सभी प्रकरणों में तहसीलदार केराकत द्वारा उपलब्ध करायी गयी आख्या के सम्बन्ध में तहसीलदार केराकत से स्पष्टीकरण उपलब्ध लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
तहसील सदर के कुल 51 अनु० जनजाति के जारी प्रमाण पत्र को तहसीलदार सदर द्वारा दिये गये आख्या के क्रम में निर्देशित किया गया है कि तहसीलदार सदर द्वारा कारण बताओं नोटिस व स्पष्टीकरण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कि उक्त सन्दर्भित प्रमाण पत्र किस आधार पर जारी किये गये थे, अब किसी आधार पर इसे निरस्त किये जाने हेतु आख्या उपलब्ध करायी जा रही है। संदर्भित प्रकरण में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जौनपुर को प्रकरण की जाँच किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी केराकत व सदस्य सचिव/जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ० शशि शेखर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जौनपुर के होटल में छापामार कर अश्लील डांस करते हुए बार बालाओ सहित आयोजक, कथित संभ्रांतो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, FIR दर्ज

जौनपुर की खुशबू बनी मिस यूपी क्वीन 2, आजमगढ़ की सोनल बनी मिसेज यूपी क्वीन

जौनपुर में पांच पत्रकारो के खिलाफ थाना लाइन बाजार में मुकदमा दर्ज