जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन
जौनपुर। जनपदवासियों के लिए चिकित्सा सुविधाओं में एक बड़ी सौगात जुड़ गई है। शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में अब अत्याधुनिक 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन स्थापित कर दी गई है, जिसकी लागत लगभग 1.56 करोड़ रुपये है। अब आम जनता को सीटी स्कैन के लिए निजी जांच केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इसकी जानकारी खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों को पहले बेहतर इलाज के लिए बाहर महंगे निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ता था, जहां जांच पर भारी रकम खर्च होती थी। अब यह सुविधा जिला अस्पताल में ही उपलब्ध हो जाएगी, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव लंबे समय से जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के लिए प्रयासरत थे, जिसके सकारात्मक परिणामस्वरूप यह आधुनिक मशीन लगाई गई है। यह मशीन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, साहिबाबाद (गाजियाबाद) द्वारा...
Comments
Post a Comment