समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के अपूर्ण कार्य को जल्द पूरा कर ओपीडी चालू करने का दिया हुक्म



जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश (प्रभारी मंत्री) दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तथा प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, उ0प्र0 शासन/जनपद के नोडल अधिकारी के. रविन्द्र नायक की उपस्थिति में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।     
राज्यमंत्री ने जलजीवन मिशन, पशुपालन स्वास्थ्य विभाग कृषि, सड़क निर्माण सहित अन्य विभागों की योजनाओं और जनपद में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। 
उन्होंने जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि खोदी गयी सड़को के रेस्टोरेशन सहित अन्य अवशेष कार्यों को युद्वस्तर पर करते हुए बारिश के पहले पूर्ण करा लें। जिन जगहों पर बोरिंग हुई है वहां पर पानी के सैंपल की जांच अवश्य की जाये। 
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए सीवीओ को निर्देश दिया कि गोशालाओं में वृहद रूप से पौधरोपण कराया जाए। बिसार, बदलापुर में वृहद गोशाला के लिए जल्द से जल्द टेन्डर कराकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। बदलापुर में बने 03 पशु अस्पतालों को संचालित करने के निर्देश दिये। सहभागिता योजना में किसानों के भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि अवशेष भुगतान भी जल्द से जल्द करा दिया जाये। 
राज्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि, बीजो और उर्वरकों के उपलब्धता और वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जिस पर उपनिदेशक कृषि हिमांशु पांडेय ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में बीज और उर्वरक उपलब्ध है। राज्यमंत्री ने निर्देश दिया कि एफपीओ का सत्यापन कराया जाए कि कही एक ही परिवार के सदस्य पंजीकृत न हो। पीएम किसान सम्मान निधि के ऐसे लाभार्थी जिनका डाटा फीडिंग का कार्य अभी अधूरा है अथवा ई-केवाइसी नही करा पाये है, उनका सहयोग करने के निर्देश दिये।
उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए हाईटेक नर्सरी की निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और जनपद में ड्रैगन फ्रूट और स्ट्राबेरी की खेती को बढावा देने के निर्देश दिये। बदलापुर में उद्यान के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिये। सद्भावना पुल के समीप घाट पर चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि समय से कार्य पूर्ण कराये और सील्ट को हटाने के निर्देश भी दिये गये। 
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाए, बदलापुर में बने वर्कशाप को 03 महीने के भीतर पूरे गति से संचालित करने के निर्देश दिये गये। मा0 राज्यमंत्री ने सांसद/विधायक निधि के कार्यो को समयबद्व ढंग से कराने के निर्देश दिये और कहा कि इसमें लापरवाही न बरती जाए।
जनपद में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज की प्रगति के सन्दर्भ में जानकारी ली और श्रीकृष्णनगर, बदलापुर पर ओवर ब्रिज कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिये गये।मेडिकल कालेज के निर्माण की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि 20 दिन में ओपीडी शुरू की जाए। बस स्टेशन बदलापुर का कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। मडीं में अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ ही साफ-सफाई  के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट और मण्डी सचिव को दिये। 
डीएफओ को निर्देश दिया कि जनपद में उद्योगों के परिसर में व्यापक रूप से पौधरोपड़ कराये। सीएमओं से दवाओ की उपलब्धता सहित मूलभूत सूविधाओं के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 
सिचाई विभाग के द्वारा नहरों के पानी के सम्बन्ध में रोस्टर उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जाहिर की। मा0 राज्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रस्ताव में जनप्रतिनिधियो के अभिमत को अवश्य शामिल किया जाए। 
शासन की प्राथमिकता है कि आम जनमानस को सभी मूलभूत सूविधाए प्राप्त हो। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने विभाग में व्याप्त कमियों का दूर करने के प्रयास करें। शासन की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्ति को दिया जाए। 
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, एमएलसी ब्रजेश सिंह ’’प्रिन्सू’’, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार माँदड़, पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रामअक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, सीएमओ डा0 लक्ष्मी सिंह, डीडीओ वी.के. यादव, पी0डी0 जयकेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 अरुण कुमार यादव सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार