सड़क हादसा: तेज रफ्तार की चपेट में आने से तीन की मौत, दो गम्भीर रूप से घायल पुलिस छानबीन में जुटी



सोरांव थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में नाना-नाती की मौत हो गई और हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दूसरे हादसे में कोचिंक पढ़ने जा रहे साइकिल सवार एक प्रतियोगी छात्र को वाहन ने रौंद दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाले वाहनों की खोजबीन में पुलिस जुट गई है।
पहली घटना सोरांव थाना क्षेत्र के ही अकबरपुर सरायदीना में हुई। नूरपुर गांव निवासी राकेश कुमार (55) अपनी बेटी आरती और उसके दो बच्चों अमन (4) और अर्पिता (2) को बाइक पर बैठाकर बेटी को उसके ससुराल सुजनीपुर पहुंचाने जा रहा था। अकबरपुर सरायदीना गांव में ईंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे राकेश कुमार और उसके नाती अमन कुमार की मौत हो गई। आरती और उसकी बेटी अर्पिता गंभीर रूप से हो गई। लोगों ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी कोहराम सा मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दूसरी घटना सोरांव थाना क्षेत्र के पूरनपुर निवासी संजय कुमार पटेल (17) पुत्र राकेश कुमार स्नातक की पढ़ाई करने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। वह रोज की तरह 30 अगस्त शुक्रवार को भी सुबह साइकिल से कोचिंग सेंटर जा रहा था। सोरांव के मेवालाल इंटरमीडिएट कॉलेज के निकट प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे पर प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने छात्र की साइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में संजय कुमार की मौत हो गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संजय के शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक कार लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह