मार्निगवाक पर निकले युवक को गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी परिवार में कोहराम


आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इमलिया चौकी क्षेत्र के मऊ बॉर्डर के पास शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे मार्निगवाक कर रहे युवक को बदमाशों ने  गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर वापस लौट गई। सीओ सगड़ी शुभम तोदी व एडिशनल एसपी चिराग जैन भी घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण किए।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कैथोलिक गांव निवासी जयप्रकाश श्रीवास्तव शुक्रवार की सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे। वह इमलिया चौकी क्षेत्र के मऊ बॉर्डर के पास पहुंचे ही थे तभी बदमाश आए और गोली मारकर फरार हो गए। जयप्रकाश जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। मृतक के हाथ से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है। पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल कर वह वापस लौट गई। 
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ सगड़ी शुभम तोदी व एडिशनल एसपी चिराग जैन भी मौके पर पहुंच गई। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान जयप्रकाश श्रीवास्तव निवासी कैथोलिक थाना जीयनपुर हाल पता शहर कोतवाली क्षेत्र के पठकौली गांव का निवासी है।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा