डॉ भीमराव की 134 जयंती पर निकाला गया भव्य शोभायात्रा
थरवई / आज ग्राम पूरन तारा थरवई से बाबा भीमराव अंबेडकर जी की 134वी में जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया जिसे आबकारी निरीक्षक शंकर लाल गौतम द्वारा नीला झंडा दिखाकर रवाना किया गया शोभायात्रा पूरन तारा से पडिला 40 नंबर गोमती होते हुए थरवई बाजार में समाप्त हुई यात्रा में क्षेत्र के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे वींदेश्वरी प्रसाद ने यात्रा का संयोजन और नेतृत्व किया धर्मेंद्र कुमार एडवोकेट, जनार्दन सिंह एडवोकेट, हिमांशु बौद्ध, रोहित, सागर, दिव्यांशु, मयंक, अंशु यादव, मुकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे
कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment