वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित श्रृंगवेरपुर धाम के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का लिया जायजा

 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के आगमन से पहले श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त श्री तरूण गाबा, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उन्होंने निषादराज पार्क, हेलीपैड, जनसभा स्थल, प्रदर्शनी स्थल, ओडीओपी स्टॉल एवं पार्किंग व अन्य स्थानों का भ्रमण कर निरीक्षण किया एवं सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड व अन्य स्थलों पर साफ-सफाई, भीड़ प्रबंधन, यातायात, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराये के निर्देश दिए है। 
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगो के आने और जाने के मार्ग की जानकारी ली गयी और उनके बैठने की व्यवस्था, पेयजल और मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही आवागमन सुनिश्चित करने और पार्किंग मैनेजमेंट की बेहतर व्यवस्था करने के लिए कहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, डीसीपी गंगानगर श्री कुलदीप सिंह गुनावत सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

                              कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार