जौनपुर: कोतवाली पुलिस ने पकड़े 3 शातिर वाहन चोर, 6 चोरी की मोटरसाइकिल व लूटा गया मोबाइल बरामद
घटना का विवरण
16 अगस्त को प्राची सिंह निवासी मैनुद्दीनपुर (थाना तेजीबाजार), हालपता नईगंज ने थाने में तहरीर दी थी कि दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के पास बाइक सवार युवक उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। इस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।
21 अगस्त को बदलापुर पड़ाव पर तैनात कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ चोर चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में तारापुर कॉलोनी स्थित झाड़ियों में छिपे हुए हैं। सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने तीन चोरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- अनुराग यादव पुत्र सुबाष यादव, निवासी चकताला थाना मड़ियाहूं, जौनपुर।
- रोहित वर्मा पुत्र लालमणि वर्मा, निवासी उदई शाहपुर थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़।
- अंकित यादव पुत्र रामआसरे यादव, निवासी उमापुर थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़।
बरामदगी
- 6 चोरी की मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर, अपाचे समेत)
- 1 मोबाइल फोन (Realme C53)
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी कर नंबर प्लेट व चेसिस नंबर बदलकर बेचने की योजना बना रहे थे। बरामद वाहन थाना कोतवाली, बक्शा और लाइन बाजार क्षेत्र में दर्ज मुकदमों से संबंधित पाए गए।
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह समेत सरायपोख्ता व सिपाह चौकी प्रभारी तथा कोतवाली पुलिस टीम के कई जवान शामिल रहे।
Comments
Post a Comment