गहना कोठी के लकी ड्रा में रेशमा को कार, 4 को बाइक और 4 को स्कूटी

  
जौनपुर। नगर के प्रतिष्ठित आभूषण व्यवसाय संस्थान गहना कोठी द्वारा आयोजित लकी ड्रा कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। आभूषण कारोबार में 79 वर्षों से ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरने वाले इस संस्थान के आयोजन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन  दिनेश टंडन रहे। उन्होंने कहा कि गहना कोठी ने हमेशा गुणवत्ता और विश्वास की मिसाल कायम की है। इस उपलब्धि का श्रेय प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता  विवेक सेठ मोनू  एवं  विनीत सेठ  को जाता है।

लकी ड्रा में  प्रथम पुरस्कार मछलीशहर की  रेशमा को मिला, जिन्हें  मारुति अर्टिगा कार प्रदान की गई।
द्वितीय पुरस्कार के रूप में  हीरो होंडा बाइक ,श्रद्धा, सुषमा पाठक, शैला पाठक और कंचन  को दी गई।
तृतीय पुरस्कार  पाने वालों में  कमलेश यादव, अंकित गौतम, लता और आकाश यादव** शामिल रहे, जिन्हें स्कूटी प्रदान की गई।

इसके अलावा  चतुर्थ पुरस्कार  के तहत चार लोगों को वाशिंग मशीन,  पंचम पुरस्कार के रूप में 50 लोगों को इंडक्शन चूल्हा और षष्ठम पुरस्कार के अंतर्गत 50 विजेताओं को  मिक्सर ग्राइंडर  दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विपिन सेठ और विशाल सेठ  द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। आयोजन में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।