*राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 52013 मामलें हुए निस्तारित*

         
प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्री सुशील कुमार शशि की अध्यक्षता एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय/नोडल अधिकारी लोक अदालत, जौनपुर श्री रणजीत कुमार व प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्री सुशील कुमार सिंह की देखरेख में जनपद न्यायालय परिसर जौनपुर में 13 दिसम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश जौनपुर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया तथा उनके द्वारा अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु सर्व सम्बन्धित को प्रोत्साहित किया गया।

​ राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लम्बित 5428 एवं राजस्व न्यायालयों तथा प्रशासन के अन्य विभागों में प्रीलिटिगेशन वाद के कुल 46585 मामलें निस्तारित हुए तथा समझौता राशि कुल रू0 187030602 रुपये की गई।

​पारिवारिक न्यायालयो द्वारा 88 मुकदमों को निस्तारित किया गया जिसमें पीड़िता को मु0 8861000 रूपये की समझौता राशि प्रदान करायी गयी इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी एम0ए0सी0टी0 द्वारा क्षतिपूर्ति के 105 मुकदमें लगाये गये जिनमें से 93 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल रू0 89374900 रुपये की धनराशि क्षतिपूर्ति याचीगण को दिलायी गयी।

​.न्यायालय अपर जिला जज पंचम जौनपुर द्वारा विद्युत वसूली के 276 वादों का निस्तारण किया गया।

​ विभिन्न न्यायालयों द्वारा 3764 शमनीय फौजदारी वादों को निस्तारित किया गया जिनमें रू0 686680 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। एन0 आई0 एक्ट के 05 मामलों का निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रकार के 1009 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें समझौता राशि रू0 24340 दिलाया गया।

​  सिविल न्यायालयों द्वारा कुल 193 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें उत्तराधिकार के मामलों में मु0 1050774 रूपये का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।

   प्री-लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक विवाद के 07 मामलों का निस्तारण किया गया तथा राजस्व न्यायालयों फौजदारी के 2410 वादों, राजस्व के 673 वाद एवं अन्य प्रकार के 42521 व नगर पालिका द्वारा जलकर से सम्बन्धित 49 वादों का निस्तारण किया गया।

  बैंक/फाइनेंस कम्पनी एवं बी0एस0एन0एल0 आदि के रिकवरी से सम्बन्धित 925 प्री-लिटिगेशन वाद निस्तारित किये गये तथा जिसमें मु0 86967908 रुपये का समझौता किया गया।

​ इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 52013 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल रू0 187030602 रुपये की धनराशि पर समझौता किया गया।

 इस अवसर पर श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, पीठासीन अधिकारी एम0ए0सी0टी0 श्री मनोज कुमार अग्रवाल, समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण तथा समस्त सिविल व फौजदारी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।