साधु के भेष में दो लोगों से मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, वायरल वीडियो पर कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जौनपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मारपीट के वीडियो को गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो बाल अपचारियों सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता और सख्ती को दर्शाती है।

पुलिस के अनुसार, 13 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें साधु (बाबा) के भेष में मौजूद दो व्यक्तियों के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही थी। वीडियो का संज्ञान लेते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ितों को तत्काल थाने बुलाया गया।

पीड़ित साधु विवेक पुत्र रामसरन, निवासी जोगीपुर, थाना कोतवाली सिटी, जनपद हरदोई की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 368/25 धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा पीड़ितों का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम ने त्वरित जांच करते हुए घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की और दो बाल अपचारियों सहित चार लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों में कृष सोनकर पुत्र संजय सोनकर निवासी मछलीशहर पड़ाव, थाना कोतवाली, जौनपुर तथा सूरज सोनकर पुत्र श्यामजी सोनकर निवासी रुहट्टा, थाना कोतवाली, जौनपुर शामिल हैं। शेष दो आरोपी बाल अपचारी हैं, जिनके विरुद्ध विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राहुल रंजन, उप निरीक्षक सुनील यादव, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल राजीव नयन त्रिवेदी तथा हेड कांस्टेबल सोमेश कुमार शामिल रहे।

कोतवाली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश गया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।