छठे चरण के लिए प्रचार थमा वोटरों को लुभाने के लिए खरीद चालू

जौनपुर। लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण के लिए मतदान से पहले अब प्रचार थम गया है। लेकिन इस के साथ ही अब छिट पुट दलालों वोट के सौदागरों द्वारा वोटरों के ख़रीद फरोख्त का खेल शुरू हो गया है।
एक खबर के मुताबिक भाजपा के एक विधायक ने अनुसूचित जाति के वोटरों को खरीदने के लिए अपने एक दलाल को लगाया है
जो दलित बस्ती में खुलेआम 500 रूपये प्रति परिवार की दर से पैसा बांटा है।
इसके अलावा खबर मिली है कि हलालखोर बस्ती में शराब के नाम पर पैसा दिया गया है।इस तरह पूरे जनपद में वोटरों के ख़रीद फरोख्त का खेल हो रहा है। और आयोग के नुमाइंदे एवं पुलिस तथा आयोग के प्रेक्षक बेखबर निष्पक्ष चुनाव कराने का दंभ भरते नजर आ रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता एवं पूर्व विधायक के परिवार जनों पर फिर मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

भाजपा के प्रत्यशियो की दसवीं सूची जारी, मछलीशहर से भी प्रत्याशी घोषित देखे सूची