34 की जांच रिपोर्ट आयी सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही - डीएम जौनपुर

     जौनपुर।  जनपद में 37 अन्य संदिग्धों के सैंपल लिए गए तथा उनको बीएचयू में जांच के लिए भेजा गया ।पूर्व के भेजे हुए नमूना में से 34लोगों के सैंपल जांच हो करके आ गए जो नेगेटिव है।अब तक जनपद  जौनपुर में ऐसे 162 लोगों को चिन्हित किया गया जो संदिग्ध थे जिनमे क्रोना जैसे लक्षण थे। जिनके सैंपल लिए गए  उनमें 34 लोगों के सैंपल आज जांच हो करके आ गए हैं ,जो नेगेटिव हैं इस  इन की जानकारी जिलाधिकारी दिनेशकुमार सिंह एक विज्ञप्ति के जरिए दिया है।    अब तक 88 लोगों के सेंपल जांच हो करके आ गए हैं ।74 की जांच होनी अभी भी  बाकी है।एक व्यक्ति  मोहम्मद असहद का 23 मार्च को सैंपल पॉजिटिव आया था जिनका इलाज चल रहा है जो ठीक हो रहे हैं और अब इनका सैमपिल नेगेटिव आ गया है,  तथा 2 अप्रैल को दो लोग का सैंपल पॉजिटिव आया था जिसमें एक बांग्लादेश का स्माइल था और दूसरा रांची का यासीन अंसारी था दोनों अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है।आज किसी भी व्यक्ति का जनपद में सैंपल पॉजिटिव नहीं आया है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है केवल सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ।कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को स्पर्श ना करें ।दूरी बनाकर रखें। लाकडाऊन के नियमों का पालन करें ।सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन के सिद्धांतों का पालन करें ।यही एक रास्ता इस बीमारी से बचाव का है ।हम सब इसका पालन करके ही क्रोना वायरस के संक्रमण को जनपद में रोक सकते हैं। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले । मास्क का प्रयोग करें ।समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें या साबुन से धोते रहें। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड