स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद चला सीएम का ट्रांसफर डंडा, 6 आईएएस 11पीसीएस बदले गये



लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद योगी सरकार ने देर रात ही आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं । इनमें लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी भी शामिल हैं, जिनका पिछले काफी दिनों से मेयर संयुक्ता भाटिया से विवाद चल रहा था।
बताया जाता है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान मेयर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी की शिकायत की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी का तबादला कर दिया। हालांकि इन तबादलों की शासन की तरफ से कोई सूची नहीं जारी की गई है पर अधिकृत सूत्र के अनुसार  6 आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।इनमें कानपुर देहात के डीएम राकेश कुमार सिंह भी शामिल हैं
जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें नगर आयुक्त लखनऊ के अलावा ADM लखनऊ वैभव मिश्रा को परीक्षा नियंत्रक, उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बनाया गया। विपिन कुमार मिश्रा, एडीएम एफ़आर लखनऊ बनाये गए। कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिहं, वीसी कानपुर विकास प्राधिकरण, महेन्द्र तंवर नगर आयुक्त ग़ाज़ियाबाद, प्रेरणा शर्मा सीडीओ शाहजहॉपुर, अमित पाल सीडीओ सोनभद्र,अब तक नगर आयुक्त गाजियाबाद रहे दिनेश चंद्र को डीएम कानपुर देहात ,सीडीओ सोनभद्र अजय द्विवेदी नगर आयुक्त लखनऊ, इसके अलावा ADM सिटी कानपुर विवेक श्रीवास्तव को हटाकर अतुल कुमार ADM सिटी कानपुर बनाए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश