नर्सरी क्लास की बेटी को प्रथम एवार्ड मिलने पर परिजन हुए खुश


नर्सरी क्लास में शिक्षण रत बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए शैक्षणिक संस्थान अब कोरोना काल में  प्रतियोगिता भी कराने लगे हैं। जी हां छत्तीसगढ़ के शिक्षण संस्थान नर्सरी क्लास में शिक्षा ग्रहण कर रही अश्विका मौर्या पुत्री चन्दन मौर्य द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाये कलाकृति को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। इस बेटी को इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर परिवार के सदस्यों दादा दादी चाचा चाची
बुआ फूफा दीदी भाई आदि बेहद खुशी जाहिर करते हुए अश्विका के उज्वल भविष्य की कामना किया है। हलांकि बेटी को उम्र अभी चार साल भी पूरा नहीं हो सका है । ईश्वर बेटी को यशस्वी बनाये यही कामना परिजनों शुभ चिन्तकों एवं मित्रों ने किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**