उप्र सरकार के एक और मंत्री की जान कोरोना ने ले लिया




लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री को कोरोना ने मौत के मुंह ढकेल दिया है 
सरकार के खेल मंत्री रहे चेतन चौहान की करोना से मौत हो गई। पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिसके चलते इनकी तबीयत और बिगड़ गई है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं सुबह ही उनकी किडनी फेल हो गई। बीते एक दिन पहले से उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
खेल मंत्री चेतन चौहान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव जुलाई महीने में आई थी। जिसके बाद से चेतन चौहान की तबीयत काफी बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टर्स के मुताबिक चौहान की हालात गंभीर बनी हुई थी। चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं।
आपको बता दें कि चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम बल्लेबाज रह चुके हैं। वहीं अब चौहान भारतीय राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे थे।
चेतन चौहान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। सन् 1991 और 1998 के चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे।



Comments

Popular posts from this blog

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश