लोक अदालत में 3 करोड़ 18 लाख 37 हजार 950 रूपये राजस्व की हुईं वसूली



जौनपुर । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत  का आयोजन जिला एवं सत्र  न्यायाधीश  मदन पाल सिंह की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर न्यायपालिका के अधिकारीगण प्राधिकरण के सदस्यगण तथा वाहन दुर्घटना अधिकरण में अधिवक्तागण  काफी सख्या में वादकारी गण उपस्थित रहे ।

  इस लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम् सेे दीवानी के 63 वाद लघु आपराधिक के 1068 वाद, विद्युत 32 वाद, एन.आई एक्ट के 01 वाद  वैवाहिक/भरण पोषण के 36 वाद,  वाहन दुर्घटना प्रतिकर के 10 वाद  तथा प्रीलिटगेशन स्तर पर बैकं ऋण वसूली के 10045 वाद कलेक्ट्रेट न्यायालयों के लघु आपराधिक के 2966 ,राजस्व के 173 वाद, विद्युत बिल से सम्बन्धित वाद 26 तथा अन्य बी0एस0एन0एल0 के 1000 तथा नगर पालिका के 50 वादों सहित कुल 15470 वाद निस्तारण हेतु लगाये गये।


इस लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम सेे दीवानी के 45 वाद लघु अपराध के 562 वाद,  वैवाहिक/भरण पोषण के 18, विद्युत के 30 वाद, वाहन दुर्घटना प्रतिकर के 5 वाद, एन0आई एक्ट के 01 वाद तथा प्रीलिटगेशन स्तर पर बैंक ऋण वसूली के 549 वाद, कलेक्ट्रेट न्यायालयों के लघु अपराध के 2966, ,राजस्व के 159 वाद, विद्युत बिल के 23 वाद, बी0एस0एन0एल0 के 13, नगर पालिका के जलकर से सम्बन्धित 13 वादों के निस्तारण सहित कुल 4401 वाद निस्तारित कराये गये।


लघु आपराधिक वादों में बतौर अर्थदण्ड के रूप में रू0 1,14,891 जमा कराया गया, वाहन दुर्घटना प्रतिकर के 5 वादों में रू0 25,25,000 की धनराशि याची को प्रदान कराया गया, भरण पोषण/वैवाहिक विवादों से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण कर सुलह के रूप में प्रथम पक्ष को रू0 10,10,000 की धनराशि दिलाई गई तथा उत्तराधिकार के वादों में रू0 57,57,011 के प्रमाणपत्र निर्गत किये गये, विभिन्न बैंको  की रू0 2,18,42,176 व बी0एस0एन0एल0 के 19500 वसूली कराई गई, विद्युत वादों में 5,69,372 की वसूली कराई गई।  इस प्रकार सम्पूर्ण धनराशि रू0 3,18,37,950 का लाभ प्रदान कराया गया। 


Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया