शापिंग मॉल में शार्ट सर्किट से लगी आग से करोड़ोंका सामान जल कर भष्म

     
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित बदलापुर पड़ाव पर सीवी मार्ट के  मिनी शापिंग कांप्लेक्स में आज शनिवार को सुबह शार्ट सर्किट से आग लगने के चलते शापिंग माल में रखा लाखों रूपये का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया।
  घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं है। आग इतनी भयानक थी कि जनपद के कई फायर स्टेशनों सतहरिया, मड़ियाहूं सहित अन्य फायर स्टेशन की भी गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा। यहां तक कि जनपद की सभी सात गाड़ियों के अतिरिक्त दो बड़ी गाड़ियों को वाराणसी से बुलाया गया था।
  अग्निशमन विभाग का अनुमान है कि यह  अग्नि कांड शार्ट सर्किट से लगी होगी। शापिंग माल में आग से बचाव के कोई उपाय नहीं थे। अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं अब आग पर काबू पाने के बाद हुए नुकसान की जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार