पूर्वांचल के जिलों में जून के तीसरे सप्ताह मानसून के आसार- मौसम विज्ञानी



मौसम विभाग ने दक्षिणी-पश्चिमी मानसून को लेकर अपना आकलन जारी कर दिया है। सोनभद्र, चंदौली, बनारस, गाजीपुर, जौनपुर  और आजमगढ़, बलिया समेत पूरे पूर्वांचल बेल्ट में 20 जून तक मानसून दस्तक दे देगा। वहीं केरल तट पर स्थित कोच्चि में एक जून को मानसून आ जाएगा, जबकि दिल्ली के आसपास यह 30 जून तक होगा।
अरब सागर से उठे टाक्टे चक्रवात का प्रकोप घटते ही अब सूर्य देव चमकने लगे हैं। शनिवार को सुबह से ही धूप निकली है लेकिन आसमान में बादलों का डेरा है। बीते दो दिन से चल रहीं ठंडी हवाएं और बादलों की गर्जनायें शुक्रवार को पूरे दिन बंद रहीं। वहीं अलसुबह से ही अच्छी धूप खिली रही। सुबह तक पूर्वांचल का औसत तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दोपहर तक 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गई। इस बीच भोर के वक्त हल्की बारिश हुई जो कि 11 मिमी तक दर्ज की गई। इसके अलावा बनारस का अधिकतम तापमान बीते गुरुवार के मुकाबले दोबारा से छह डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़कर 34.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। इस बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम, जबकि न्यूनतम तापमान तीन डिग्री कम रहा। आर्द्रता भी 93 फीसद से घटकर 55 पर चली आई है।
मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार बारिश के आसार अब नहीं हैं। अब दोबारा से तेज धूप और जलती गर्मी का मौसम वापस आएगा। कहा कि दो दिन बाद तापमान तेजी से बढ़ोत्तरी होगी और अगले सप्ताह तक यह 45 डिग्री सेल्सियस पर भी पहुंच सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार