समाजसेवी हरिवंश पांडेय का निधन, परिवार एवं समाज को अपूर्णीय क्षति


जौनपुर । जौनपुर जिले में बदलापुर तहसील एवं बक्सा ब्लॉक के चकदौदहा गांव निवासी समाजसेवी पंडित हरिबंश पांडेय का आज रविवार को उनके आवास पर निधन हो गया । वह लगभग 85 वर्ष के थे ।
राष्ट्रीय सेवक संघ जौनपुर के विभाग संपर्क प्रमुख शैलेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू के पिता एवं शारदा सहायक खण्ड 36 के पूर्व अध्यक्ष हरिबंश पांडेय बराबर समाज सेवा करते रहे , गरीब और असहायों की मदद करना इनका कार्य था । गरीबों की पुत्रियों की शादी में विशेष मदद करते थे । समाजसेवी हरिवंश पांडे आज रविवार को उनके आवास पर सुबह निधन हो गया । वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली