सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा जून में बैठक में फैसला, जानिए कब से होगी



कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई और आईसीएसई ( CBSE-ICSE) बोर्ड समेत कई परीक्षाओं स्थगित कर दिया गया है। CBSE-ICSE की परीक्षाओं पर फैसला को लेकर रविवार को केंद्रीय मंत्रियों की बड़ी बैठक हुई है। इस बैठक की अध्‍यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की। इस मीटिंग में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहे। केंद्रीय मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक में CBSE-ICSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के अलावा नीट (NEET) और जेईई मेन (JEE Mains) समेत अन्य परीक्षाओं पर भी विचार विमर्श किया गया। मंत्रियों की बैठक के बाद मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी बल्कि इनका आयोजन जुलाई में किया जाएगा। बीते साल भी बोर्ड की परीक्षाएं जुलाई में कोविड प्रोटोकाल के साथ कराई गई थीं। शिक्षा मंत्री निशंक 1 जून को जानकारी देंगे कि परीक्षाएं किस फॉर्मेट, कब और कैसे होंगी।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम