हर हाल में बाईपास मार्ग 25 जून तक चालू कर दिया जाए - मनीष कुमार वर्मा डीएम



जौनपुर । वर्षात के कारण कस्बा गौराबादशाहपुर में यातायात समस्या तथा रोज लगने वाले भयंकर जाम की समस्या से आवाम को निजात दिलाने के लिए अब खुद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा कमर कस ली है इसी को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार की दोपहर बाद अचानक गौराबादशाहपुर से गुजरे बाईपास का निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभय यादव एई और जेई कुतुबुद्दीन को निर्देशित किया कि हर हालत में 25 जून तक बाईपास को चालू कर भारी वाहनों का आवागमन बाईपास से करवाना शुरू करें। ताकि गौराबादशाहपुर कस्बे में प्रस्तावित चौड़ीकरण कार्य और नाली का निर्माण कर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। ताकि गौराबादशाहपुर कस्बे में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके। डीएम के अचानक निरीक्षण के वजह से कर्मचारियों में अफरा तफरी मची रही डीएम के निर्देश के बाद बाईपास के निर्माण कार्य में काफी तेजी भी देखी गई।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह