जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: आचार संहिता का पालन कराने हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त - डीएम जौनपुर



जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष जिला पंचायत मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना 15 जून 2021 द्वारा जनपद के अध्यक्ष जिला पंचायत पद जो माननीय न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो, पर निर्वाचन कराए जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमें 26 जून 2021 को नामांकन पूर्वाहन 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच 26 जून 2021 को अपराह्न 3.00 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी से नाम वापसी 29 जून 2021 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक तथा 3 जुलाई 2021 को पूर्वाहन 11.00 बजे से अपराहन 3.00 बजे तक मतदान एवं उसी दिन अपराहन 3.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना संपन्न कराई जाएगी। अध्यक्ष जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में उम्मीदवारों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराए जाने हेतु अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी /सहायक प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता नियुक्त किया जाता है और आदेशित किया जाता है कि वह आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। नगर मजिस्ट्रेट मो.न. 9454417107, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (अपने क्षेत्र अंतर्गत) मो.न.9454401067, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर (अपने क्षेत्र अंतर्गत) मो.न. 9454401066 को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता तथा समस्त उपजिलाधिकारी/समस्त क्षेत्राधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता नियुक्त किया जाता है।
 उन्होंने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत के निर्वाचन हेतु धनराशि रुपया चार लाख अधिकतम व्यय सीमा निर्धारित की गई है। उक्त निर्वाचन में प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच किए जाने हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार को प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा नामित किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!