जौनपुर मेडिकल कॉलेज में नियुक्तियों के 13 जून से आनलाइन आवेदन



जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वायत्तशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज सिद्दीकपुर में आउटसोर्सिगिं के जरिए कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेवा योजना पोर्टल के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी। विभिन्न पदों के लिए आवेदक 13 जून तक आवेदन किए जाएंगे। योग्यता के अनुसार वरीयता की सूची बनाई जाएगी। श्रेष्ठ आवेदकों की बिना परीक्षा एवं साक्षात्कार की नियुक्ति की जाएगी। विभिन्न पदों के लिए अब तक दो बार सेवा योजना पोर्टल से आवेदन मांगे गए थे लेकिन तकनीकी दिक्कत से आवेदन नहीं कर पाए थे। आरोप था कि मन चाहे लोगों के ही आवेदन हो सके थे। शिकायत के बाद सभी आवेदन निरस्त कर दिए गए। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अब पुराने आवेदन को रद्द करते हुए नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए, 13 जून तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। योग्यता के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता के सत्यापन के बाद नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
इस संदर्भ में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ शिव कुमार ने जारी बयान में कहा है कि मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिगिं के माध्यम से नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक आवेदक 13 जून तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस बार बगैर परीक्षा के और साक्षात्कार करके ही योग्यता के अनुसार नियुक्ति दी जाएगी। 

Comments

  1. Please contact me for the selection on my gmail account ads.rai.king@gmail.com
    As i want to work in with you eagerly.. Thank you

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड