अब स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे विधान परिषद के सदस्य आज हुआ मांकन

सपा ने विधान परिषद के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम तय कर दिया है। वह आज मंगलवार को नामांकन कर दिया है। सपा के दूसरे उम्मीदवार करहल से पूर्व विधायक सोबरन सिंह होंगे। दो अन्य उम्मीदवारों के नाम पर विचार चल रहा है।
सपा के 111 और सहयोगी दल के 14 विधायक हैं। ऐसे में सपा चार लोगों को विधान परिषद भेज सकती है। पार्टी हाईकमान की ओर से सोमवार को दो नामों को लेकर मंथन किया गया और अन्य दो के लिए प्रदेश कार्यालय पर कई नेताओं को बुलाया गया था। पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानमंडल के संयुक्त सत्र में शामिल हुए, ऐसे में उनकी किसी नेता की मुलाकात नहीं हो पाई है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह