सड़क दुर्घटना में मुंगराबादशाहपुर के भाजपा नेता सहित 05 लोग गंभीर रूप से घायल, प्रयागराज में चल रहा उपचार


जौनपुर। थाना सिकरारे क्षेत्र गुलजारगंज बाजार के पास सड़क दुर्घटना में मुंगराबादशाहपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे अजय शंकर दुबे (अज्जू) सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। जिनका उपचार प्रयागराज स्थित प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है।
मिली खबर के अनुसार शनिवार की देर रात भाजपा नेता अजय शंकर दुबे अज्जू अपने समर्थकों के साथ अपने फार्च्यूनर कार से वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेकर अपने सहयोगियों के साथ घर वापस लौट रहे थे। वह जैसे सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज के पास पहुंचे की ड्राइवर को झपकी आ गई । जिससे कार पेड़ से टकरा गयी और गाड़ी 10 फिट गहरी खाई में गिर कर पलट गई ।


जिसमें सुजानगंज थाना क्षेत्र के प्रेम का पूरा गांव निवासी भाजपा नेता अजय शंकर दुबे (40 वर्ष) ब्रम्ह देव दूबे (42 वर्ष) पुष्कर मिश्रा (28 वर्ष) निवासी भुईधरा सुजानगंज, चालक मनोज सिंह (40) निवासी शखवट सुजानगंज एवं गनर राजकुमार (35) घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने सिकरारा थाना पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही मय फोर्स मौके पर पहुंची सिकरारा पुलिस ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाल कर उपचार हेतु जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।अजय दूबे की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।हलांकि उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
घटना सूचना मिलने के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य कराते हुए पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी । सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । रात में ही भाजपा नेता अजय शंकर दुबे अज्जू के पिता पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र दुबे सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए और उपचार की व्यवस्थाओ में लगा गये है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल