पूर्वांचल विश्वविद्यालय में इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का होगा आयोजन


प्रदेश के सभी  राज्य विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी इसमें करेंगे प्रतिभाग


जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में  इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का आयोजन करेगा।  उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी दी है। विश्वविद्यालय  में पहली बार राज्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश के  राज्य  विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।

कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल आयोजन की  जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इसका सफलतापूर्वक आयोजन करेगा. प्रदेश की  विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी.  
कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य के निर्देश पर जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने विगत माह उत्तर प्रदेश शासन  को अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव  आयोजित किये जाने हेतु प्रस्ताव बना कर भेजा था। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की स्वीकृति पर उक्त आयोजन को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है।  डॉ मनोज मिश्र ने बताया कि इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश  के युवाओं को एक मंच प्रदान करना है जिससे  उन्हें विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर मिल  सके। इंटर युनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल  में   विभिन्न  प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताएं  निर्णायक मंडल के आलोक में आयोजित की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड