ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के रक्तदान शिविर में 50 लोंगो ने किया रक्तदान


जौनपुर ।ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति  द्वारा निफा  ( नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट) के तहत आजादी के अमृत महोत्सव (15 अगस्त से 29 अक्टूबर) के उपलक्ष मे शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन आई.एम .ए. बिल्डिंग और सदर अस्पताल जौनपुर में किया गया l जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया। शिविर में  करीब 70 से 75 लोगो ने पंजीयन कराया जिसमें करिब 50 लोगो ने रक्तदान कियाl 
इस अवसर पर आई एम ए के प्रेसीडेंट अरून कुमार मिश्रा, डा ए के  मौर्य, डा राकेश सिंह, डा अजय तिवारी, मनोज वत्स, सन्दिप उपाध्याय, पवन सिंह, सूबेदार अनिल शर्मा, नायब सूबेदार तारसेम कुमार, पवन सिंह, अलोक यादव सहित काफी संख्या मे लड़कियां भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन डा अजय तिवारी ने किया, राष्ट्रीय एवं देश भक्ति गीत अंजू मिश्रा, साक्षी सिंह द्वारा  प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एन सी सी की दर्जनों कैडेट एवं संस्था के स्टॉफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटों भेंट किया ।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली