बीपीएड की शारीरिक दक्षता परीक्षा 12 अक्टूबर को


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध बीपीएड महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022 -24 में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के सापेक्ष शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं काउंसलिंग 12 अक्टूबर को एकलव्य स्टेडियम में पूर्वान्ह 11:00 बजे संपन्न कराई जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन कर चुके ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारण से प्रथम दक्षता परीक्षा एवं काउंसलिंग में उपस्थित नहीं हो सके थे, ऐसे व्यक्ति 12 अक्टूबर को आयोजित द्वितीय शारीरिक दक्षता परीक्षा/ काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे व्यक्ति सारे दक्षता परीक्षा पत्र 8 अक्टूबर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें।
सहायक कुलसचिव प्रवेश सेल ने कहा कि अब तक किसी अपरिहार्य कारणों से जो अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित हैं। ऐसे अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार 12 अक्टूबर को ₹1000 शुल्क जमा कर आफलाइन आवेदन कर शारीरिक दक्षता परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा के उपरांत उक्त तिथि को ही काउंसलिंग आयोजित होगी। अभ्यर्थी को काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिए काउंसलिंग शुल्क के रूप में ₹500 नगद जमा करना होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना बदलापुर: घूस लेते दरोगा पकड़या, हुआ निलंबित फिर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

भोजपुरी अभिनेत्री की आत्महत्या के लिए जानें कौन है जिम्मेदार इस स्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

दोहरा मुक्त जौनपुर उठी मांग, डीएम को दिया गया ज्ञापन, दोहरे के खिलाफ जल्द कार्रवाई का मिला अश्वासन