प्रधानमंत्री का विजन है भारत को 05 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना - मनीष कुमार वर्मा


निवेसको के लिए जनपद जौनपुर में असीम संभावनायें है - डीएम जौनपुर 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 10 से 12 फरवरी 2023 के मध्य आयोजित होने वाले ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट के जिला स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में किया गया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उद्बोधन का संजीव प्रसारण उपस्थित लोगो द्वारा देखा गया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश भारत वर्ष का बडा राज्य है, लगभग 24 करोड जनसंख्या का घर होने के साथ-साथ 56 प्रतिशत जनसंख्या युवा समूह में आता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन भारत को 05 ट्रिलियन डालर की इकोनॉमी बनाने के उद्देश्य से आज हमारा राज्य ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन कर रहा है। उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री जी के इस विजन में 01 ट्रिलियन डालर की सहभागिता करेगा। इस विजन को पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का उ०प्र० ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट - 2023 के 15 लाख करोड का लक्ष्य था, परन्तु आज लगभग 32 लाख करोड के इन्टेन्ट प्राप्त हो चुके हैं, जो देश/विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे व्यवसायी/ निवेशकों/ उद्यमियों द्वारा उत्तर प्रदेश में रूचि दिखाने को दर्शाता है। गुड गवर्नेनेन्स इन्डेक्स - 2021 में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण स्थान है। रेलवे और सड़को के नेटवर्क में उत्तर प्रदेश भारत का बडा राज्य है। हवाई अड्डा सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में है। लगभग 56 प्रतिशत जनसंख्या 18 से 60 वर्ष के बीच की है। जन शक्ति की उपलब्धता आसानी से हो सकती है। इन सब उपलब्धियों के साथ उत्तर प्रदेश निवेश के लिये सर्वोत्तम राज्य है।
अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि निवेशकों के लिए जनपद जौनपुर में असीम सम्भावनाएं है, निवेशकों को अच्छा वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा। यहां के लोग अत्यंत महनती एवं उत्साही है, अनेंकों लोग जनपद से निकलकर दुबई, सिंगापुर, मुम्बई, दिल्ली सहित अन्य देशों एवं प्रदेशों में अपना व्यवसाय स्थापित किये है। जनपद में हाईवे का जाल बिछा हुआ है। एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी है, रिंग रोड प्रस्तावित है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील किया कि जनपद में कार्य कर रही कम्पनियों में अवश्य जाये और उन्हे देखकर प्रेरित हो।
उन्होंने कहा कि सीडा में 100 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गयी है जो कि इच्छुक नये उद्यमियों को उपलब्ध करा दी जायेगी। इसके अतिरिक्त शाहगंज क्षेत्र में 1000 एकड़ जमीनों का सर्वे किया गया है जिन्हे सीडा पार्ट टु के रूप में विकसित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वालें समय में नया जौनपुर देखने को मिलेंगा।
पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा ने कहा कि जनपद में व्यवसाय के लिये अनुकूल माहौल बनाया गया है। उन्होंने सभी निवेशकों को निवेश हेतु आश्वासन दिया कि जनपद में निवेश हेतु सभी की सुरक्षा की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा सभी निवेशकों को बताया कि निवेशकों द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर अनापत्ति प्रमाण पत्र सिंगल विंडो पर प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने अवगत कराया गया कि जनपद में अब तक लगभग 9200 करोड़ का 126 इन्टेंट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो गया है जिसमें लगभग 25 हजार लोगों को रोजगार सृजित होगा तथा 25 करोड़ से अधिक के निवेशको को राज्य स्तरीय निवेश महाकुंभ लखनऊ में प्रतिभाग किया गया जिसमें युनिकान एनर्जी बी0के0 सिंह के माध्यम से 4500 करोड़, अमरावती ग्रुप रजनीकांत मिश्रा एवं रवि कुमार पांडेय 200 करोड़, निर्माण क्षेत्र में मनोज कुमार अग्रहरि 200 करोड़, कीर्ति कुंज नन्हे लाल वर्मा 200 तथा निर्माण क्षेत्र में राकेश त्रिपाठी 50 करोड़ तथा जनपद स्तरीय निवेश कुंभ में आशीष कुमार चौरसिया ईसी डिकोर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 25 करोड़, मेसर्स वी वी आर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कुल 18 करोड़, मेसर्स श्रीरामा प्लाइवुड इंडस्ट्रीज द्वारा 5 करोड़, मेसर्स आर्या ट्रेंड्स द्वारा 2.50 करोड़ एवं मेसर्स शिवा इंटरप्राइजेज द्वारा कुल 1.50 करोड।
सहायक प्रबंधक जयप्रकाश के द्वारा निवेश मित्र एवं निवेश पोर्टल के सम्बंध में जानकारी दी गयी। इसके पूर्व लगाये गये ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद स्टाल को देखा गया। लोकगीत गायक सुनील यादव के द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति की गयी और प्रश्नोत्तरी प्रहर का भी आयोजन किया गया। संचालन डा0 जहान्वी श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव सहित जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम