पीयू की टीम युवा महोत्सव के लिए काशी रवाना कुलपति ने दिखाई हरी झंडी


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अंतर विश्विद्यालयीय युवा महोत्सव उमंग के लिए गुरुवार शाम को टीम प्रबंधक डॉ. विनय वर्मा और ज्योति  सिंह के नेतृत्व में रवाना हुई।  कुलपति निर्मला एस मौर्य, कुलसचिव महेंद्र कुमार और वित्त नियंत्रक संजय राय ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शुभकामना व्यक्त की। कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे एैसी मुझे उम्मीद है।  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित अंतर विश्विद्यालयीय युवा महोत्सव उमंग में विश्वविद्यालय की टीम विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे भाषण प्रतियोगिता,काव्य पाठ,समूह गायन,सामूहिक नृत्य,पोस्टर प्रतियोगिता,रंगोली जैसे प्रतियोगिता में भाग लेगी । विश्वविद्यालय की टीम में  20 प्रतिभागी है।. 
इस  अवसर पर समन्वयक सांस्कृतिक परिषद डॉ मनोज मिश्र, डॉ अमरेंद्र सिंह, डा. ल क्ष्मी प्रसाद मौर्य समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*उप्र में 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले बकायेदार भी बिल राहत योजना से होंगे लाभान्वित*

*बक्सा थाने के गौशाला पर हुए विवाद में आया नया मोड़, बजरंगदल के जिला संयोजक सहित 11 लोगों पर दर्ज हुआ SC/ST सहित धाराओं में मुकदमा।*