पीयू की टीम युवा महोत्सव के लिए काशी रवाना कुलपति ने दिखाई हरी झंडी


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अंतर विश्विद्यालयीय युवा महोत्सव उमंग के लिए गुरुवार शाम को टीम प्रबंधक डॉ. विनय वर्मा और ज्योति  सिंह के नेतृत्व में रवाना हुई।  कुलपति निर्मला एस मौर्य, कुलसचिव महेंद्र कुमार और वित्त नियंत्रक संजय राय ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शुभकामना व्यक्त की। कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे एैसी मुझे उम्मीद है।  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित अंतर विश्विद्यालयीय युवा महोत्सव उमंग में विश्वविद्यालय की टीम विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे भाषण प्रतियोगिता,काव्य पाठ,समूह गायन,सामूहिक नृत्य,पोस्टर प्रतियोगिता,रंगोली जैसे प्रतियोगिता में भाग लेगी । विश्वविद्यालय की टीम में  20 प्रतिभागी है।. 
इस  अवसर पर समन्वयक सांस्कृतिक परिषद डॉ मनोज मिश्र, डॉ अमरेंद्र सिंह, डा. ल क्ष्मी प्रसाद मौर्य समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*