कर्मचारियों के पुरोधा बी एन सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम


पुरानी पेंशन की बहाली होगी मसीहा को सच्ची श्रद्धांजलिःडॉ प्रदीप सिंह

जौनपुर। सामुदायिक भवन कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ० प्र० के संस्थापक पुरोधा अग्रदूत कर्मरत्न पूर्व विधान परिषद सदस्य स्व बीएन सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जौनपुर के संयुक्त मंच पर डॉ प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम सभा में उपस्थित कर्मचारियों ने स्व बीएन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के प्रति अपनी कृतज्ञतापूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पेंशनर्स एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष सी बी सिंह ने 19 सूत्रीय मांग पत्र पढ़ते हुए स्व सिंह के कार्यकाल में हुए विभिन्न संघर्ष,आंदोलन एवं सफलता प्राप्ति के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सभी संगठनों से आपसी मतभेद भुलाकर एक होकर अभीष्ट की प्राप्ति के लिए संघर्ष करने की अपील किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने घोषित संघर्ष वर्ष में पुरानी पेंशन बहाली हेतु 07 जून को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जनपद में आ रहे पेंशन रथ के भव्य स्वागत हेतु तन मन धन से सभी से सहभागिता की बात कही। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधाकर सिंह एवं मंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने कर्मचारियों के मसीहा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शिक्षक कर्मचारी पेंशनर संयुक्त मंच अपने पुरोधाओं के संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देगा पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न कर्मचारी शिक्षक हित की मांगों पर वाराणसी अधिवेशन में संघर्ष की संपूर्ण रूपरेखा तय हो चुकी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि कर्मचारी हितों हेतु आजीवन संघर्ष के पर्याय कर्मरत्न बीएन सिंह जी के समर्पण एवं संघर्ष के प्रति हम सभी कृतज्ञ हैं तथा उस महामानव को नमन करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को पालन करने का संकल्प लेते हैं। इस संघर्ष वर्ष मे पुरानी पेंशन को बहाल करा कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे। श्रद्धांजलि सभा में संघर्ष समिति के चेयरमैन एवं कोषागार अध्यक्ष दयाराम गुप्ता, राजबली यादव, हीरालाल आजाद, परिषद के जिला मंत्री देवेश कुमार यादव, आंगनबाड़ी संघ अध्यक्ष सरिता सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष डॉ फूलचंद कनौजिया, केके तिवारी, ओंकार नाथ मिश्र,राम अवध लाल,कंचन सिंह, ओमप्रकाश सिंह,अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, जल निगम से परिषद के संयुक्त मंत्री इं सुजीत विश्वकर्मा, परिषद के संप्रेक्षक एवं सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, शेषनाथ सिंह,डॉ रामकृष्ण यादव,सरताज सिंह,चतुर्थ श्रेणी महासभा के अध्यक्ष अजय सिंह,केसरी प्रसाद शिव हरि सिंह अजय मौर्या, प्रमोद शर्मा,अजय राजभर, रामलाल पाल,कृपा शंकर उपाध्याय,मिठाई लाल, अखिलेश श्रीवास्तव, लालमणि पाल, सूरज कुमार, दिनेश यादव, अरुण यादव, राजबली पाल आदि सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड