छात्रायें अपनी मां को अपना दोस्त समझे और बेझिझक समस्या बताये, संकट के समय 1090 पर सूचित करें पुलिस करेगी मदत


मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के हाजी यासीन खां हाल में मिशन शक्ति का आयोजन कर विद्यालय की छात्राओ को महिला सशक्तिकरण बिषयक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं उपनिरीक्षक शकर मंडी सुनील कुमार यादव एवं महिला उपनिरीक्षक कंचन पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत छात्राओं और अध्यापिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान ने विद्यालय की छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया । महिला उपनिरीक्षक कोतवाली कंचन पांडे ने कहा की छात्राएं अपनी मां को दोस्त बनाकर अपनी समस्या को बताएं कहीं भी आते जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो बेझिझक होकर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना दें। जागरूकता के क्रम में चौकी प्रभारी शकर मंडी,उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव ने कहा कि किसी भी छात्रा या महिला को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस 24 घंटे सहायता के लिए तत्पर है बेझिझक होकर 1090, 1076, 1098,पर सूचना दें पीड़ित महिला का नाम गोपनीय रखते हुए तत्काल समस्या का निदान किया जाएगा एवं सभी छात्राओं को मिशन शक्ति से  संबंधित शासन द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का पंपलेट छात्राओं में वितरित कर जागरूक किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान  द्वारा धन्यवाद संबोधन से किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अनवर इकबाल अल्वी, शहजाद आलम ,अनुपम सिंह,शाहिद अलीम ,शादात रुश्दी ,सै सलाउद्दीन ,सुशील कुमार सिंह ,मोहम्मद असकारी, प्रदीप मिश्र ,मोहम्मद ज़ैद, मो आजम,आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश