एनसीसी कैडेट्स है देश के सुनहरे भविष्य - डॉ अब्दुल कादिर


जौनपुर-96 यूपी बटालियन द्वारा सीएटीसी 316 कैंप टीडी इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया था,जिसमें मो.हसन पीजी कॉलेज के कैडेट्स ने भाग लिया था। कैंप में बहुत सारी गतिविधियां कराई गई,जिसमें सभी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।GCI अदिति मिश्रा के मार्गदर्शन में सभी कैडेट्स ने फायरिंग भी की।
इस कैंप में पूरे 10 कॉलेज से कैडेट्स आए थे, जिसमे  मो. हसन के बच्चों को ज्यादा मेडल मिला ।मो.हसन के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खां द्वारा सभी कैडेट्स को ढेर सारी शुभकामनाएं और उनके भविष्य के लिए उन्हें अग्रिम बधाइयां दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार

जौनपुर:दर्दनाक हादसा: हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से सास की मौत, बहू का कटा हाथ — दो बच्चे सुरक्षित