एनसीसी कैडेट्स है देश के सुनहरे भविष्य - डॉ अब्दुल कादिर


जौनपुर-96 यूपी बटालियन द्वारा सीएटीसी 316 कैंप टीडी इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया था,जिसमें मो.हसन पीजी कॉलेज के कैडेट्स ने भाग लिया था। कैंप में बहुत सारी गतिविधियां कराई गई,जिसमें सभी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।GCI अदिति मिश्रा के मार्गदर्शन में सभी कैडेट्स ने फायरिंग भी की।
इस कैंप में पूरे 10 कॉलेज से कैडेट्स आए थे, जिसमे  मो. हसन के बच्चों को ज्यादा मेडल मिला ।मो.हसन के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खां द्वारा सभी कैडेट्स को ढेर सारी शुभकामनाएं और उनके भविष्य के लिए उन्हें अग्रिम बधाइयां दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम

गुरु पूर्णिमा पर जिलाध्यक्ष गंगापार ने पडिला महादेव की पूजा