प्रोफेसर राजीव प्रकाश सिंह के निधन पर मो.हसन कालेज हुई शोक सभा


जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर,शिक्षक संघ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव प्रकाश सिंह के निधन पर कॉलेज में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने स्वर्गीय राजीव जी को याद करते हुए कहा कि राजीव जी ने हमेशा शिक्षा के उत्थान,शिक्षार्थी के भविष्य,शिक्षकों के सहयोग एवं छात्रों के हितों के लिए जीवन को समर्पित किया आज उनके निधन से दुख प्रकट कर रहा हूं एवंम प्रोफेसर राजीव जी की आत्मा की शांति देता हूं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने प्रोफेसर राजीव प्रकाश सिंह की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
इस मौके पर डॉ शाहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ जीवन यादव,डॉ के के सिंह,डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ नीलेश सिंह, डॉ अनिरुद्ध सिंह,डॉ ममता सिंह,डॉ जोत्साना सिंह,डॉ सतीश दुबे,डॉ सर्वेंद्र विक्रम सिंह,डॉ शाहिदा परवीन, डॉ अंकिता श्रीवास्तव,डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव,डॉ अमित जायसवाल, अहमद अब्बास खान महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम