कोर्ट के आदेश पर बदलापुर तहसीलदार ने चकमार्ग से हटवाया अतिक्रमण तो बना अफरातफरी का माहौल।
जौनपुर। जिले में बदलापुर तहसील क्षेत्र के कस्तूरीपुर गांव में मंगलवार को तहसील प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ चकमार्ग पर लम्बे समय से हुए अतिक्रमण को जेसीबी लगाकर जमीदोज करवा दिया जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी जैसा माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के निवासी भगवानदीन निषाद द्वारा चकमार्ग संख्या 34 पर अतिक्रमण कर के पक्का मकान बना लिया गया था। जिस कारण मार्ग अवरुद्ध होने के चलते समस्या को लेकर विपक्षी हरिश्चंद्र निषाद ने तहसील प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र दते हुए अतिक्रमण हटवाने की मांग किया गया।
विपक्षी द्वारा उक्त प्रकरण में वाद दर्ज कराया गया जिसके बाद न्यायालय ने जिला प्रशासन को तत्काल चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। जिसपर तत्काल प्रभाव से बदलापुर के तहसीलदार राकेश कुमार पुलिस बल को साथ लेकर उक्त कब्जे वाली जगह पहुंचे, फिर सीमांकन आदि के पश्चात जेसीब से अतिक्रमण को जमीदोज करवाते हुए कब्जा हटवा दिया गया। उक्त कार्यवाही से जहां क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया वहीं तहसीलदार द्वारा एक्शन रूप में की गई कार्यवाही की लोग प्रशंसा करते नजर आए।
Comments
Post a Comment