: मैं देश के लिए तैयार : शमशीर हसन |
जौनपुर। नेशन फर्स्ट के नारे के साथ रिटायर्ड उपनियंत्रक सिविल डिफेंस शमशीर हसन ने कहा कि जहां भी देश को ज़रूरत पड़ेगी वहां मैं देश के लिए तैयार हूं। ख्वाजादोस्त सिपाह के रहने वाले शमशीर हसन, जो कि उपनियंत्रक सिविल डिफेंस के पद से वर्ष 2012 में सेवानिवृत हुए हैं, कहा कि जहां भी देश को मेरे अनुभव की मेरी ज़रूरत पड़ेगी। वहां मैं तैयार हूं। यह बात उन्होंने शासन द्वारा मॉक ड्रिल की तैयारी पर कहा है। पूर्व में उन्होंने बख्शी का तालाब, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा इत्यादि जनपदों में उपनियंत्रक, प्रभारी अधिकारी, (एडीसी) के पद पर सेवा दे चुके हैं। उन्होंने वर्तमान में पहलगाम के अटैक के बाद देश की रक्षा सुरक्षा के लिए अगर जनपदवासियों को ट्रेनिंग भी दे सकते हैं, अगर जरूरत पड़ी तो वह वो सब कार्य करने को तैयार है जो देशवासियों को सुरक्षित महसूस रहने के लिए किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment