जौनपुर के रिटायर्ड सैनिकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले– ज़रूरत पड़ी तो फिर पहनेंगे वर्दी

जौनपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे समय में जहां पूरा देश सतर्क है, वहीं जौनपुर के रिटायर्ड सैनिकों ने देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए खुलकर अपनी सेवाएं देने की इच्छा जताई है।

मंगलवार को जिले के रिटायर्ड सैनिकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए कहा कि हालांकि हम लोगों की उम्र हो चुकी है लेकिन यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति उत्पन्न होती है, तो वह देश की रक्षा के लिए पुनः वर्दी पहनने को तैयार है।

लबरेज कैप्टन अजीत कुमार पाण्डेय ने कहा, अब समय आ गया है कि पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकवादियों को करारा जवाब दिया जाए। हमारी उम्र भले ही बढ़ गई हो, लेकिन देशभक्ति का जज़्बा आज भी जवान है। अगर हमारी जरूरत पड़ी, तो हम जल, थल और वायु तीनों मोर्चों पर देश के साथ खड़े होंगे।

कैप्टन पाण्डेय ने यह भी बताया कि वह और उनके साथी न केवल युद्ध के दौरान सहयोग देने को तैयार हैं, बल्कि हवाई हमलों से बचाव और राहत एवं बचाव कार्यों में भी सेना और प्रशासन का पूरा साथ देने को तत्पर हैं। रिटायर्ड सैनिकों की यह पहल जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। आम जनमानस उनके इस साहसी और प्रेरणादायक कदम की सराहना कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

*घड़ी में 7:00 बजते ही यूपी में बजेंगे सायरन, छा जाएगा अंधेरा.....*

*मौसम का दिखा महातांडव! आकाशीय बिजली गिरने से हुई महिला की दर्दनाक मौत ...*

*पीएम किसान योजना के तहत 5 मई से लेकर 31मई तक आयोजित किए जाएंगे कैंप*