*जौनपुर:कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर से ढहाया गया नवनिर्मित पुलिस बूथ*
जौनपुर -- मुफ्तीगंज जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार में एक पुलिस बूथ डेढ़ महीने पहले ही बनाया गया था ।जफराबाद थाना द्वारा बना बूथ कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार साढ़े पांच बजे शाम को बुलडोजर लगवाकर गिरवा दिया गया। सेवईनाला निवासी राम बुझारत यादव ने कोर्ट में याचिका दी थी,कि जहां बूथ बना है वहां पर उनका खेत है।खेत के सामने पुलिस बूथ बन जाने से उनके सामने अवरोध उत्पन्न हो रहा है।तो कोर्ट ने जांच करा कर सही पाये जाने पर डेढ़ महीने पहले बने पुलिस बूथ को पुलिस के निगरानी में ही बुलडोजर लगवा गिरवा दिया।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
आनन फानन में जिले में जगह जगह पुलिस बूथ तो बन रहे है जो कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम करने के उद्देश्य से जनहित में पुलिस प्रशासन का एक न्याय संगत कार्य है।लेकिन बूथ बनाते समय राजस्व दृष्टि से किसकी जमीन है जहां बूथ बन रहा है वहां किसके घर या धार्मिक स्थल या अन्य के सामने है इसमें जल्दबाजी पुलिस की फजीहत कर रही है।
Comments
Post a Comment