*जौनपुर: बादशाहपुर डीपो से लखनऊ व कानपुर के लिए बस सेवा शुरू*


मुंगराबादशाहपुर और औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया व आसपास के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब लखनऊ या कानपुर जाने के लिए बस जौनपुर, प्रयागराज या प्रतापगढ़ से बस नहीं पकड़नी पड़ेगी। सोमवार को सतहरिया बस डीपो से लखनऊ व कानपुर के लिए बस सेवा शुरू की गई। अब यात्री पांच की जगह चार घंटे में लखनऊ पहुंचे जाएंगे। इसी तरह सात की जगह छह घंटे में कानपुर पहुंच जाएंगे।

लखनऊ व कानपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए बादशाहपुर डीपो से कोई बस सेवा नही थी। इससे व्यापारियों, उद्यमियों व लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें बस पकड़ने या तो जौनपुर या प्रयागराज या फिर प्रतापगढ़ जाना पड़ता था। इससे उनके लिए किराया अधिक देने के साथ ही समय बर्बाद होता था। बादशाहपुर डीपो इंचार्ज शशि प्रकाश शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से डीपो से बस लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। लखनऊ से चलकर शाम 4 बजे वापस बादशाहपुर डीपो पहुंचेगी। ऐसे ही कानपुर के लिए सुबह 8.30 बजे बस प्रस्थान करेगी। जो वहां से शाम 5 बजे वापसी के लिए चलेगी। उन्होंने बताया कि हर प्रमुख स्थानों पर बस चलवाने के लिए मेरी पहली प्राथमिकता है। ताकि यात्रियों को सफर करने में कोई असुविधा न हो।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले