***मिशन शक्ति जागरूकता अभियान से महिलाएं हो रहीं जागरूक***
कोई मनचला परेशान करे तो महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर लें सहायता : होगी कार्यवाही
थरवई / मिशन शक्ति जागरूकता अभियान महिलाओं के लिए हो रहा सफल साबित। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य है महिलाएं निडर होकर बिना किसी भय के बाहर निकल सकें और अपनी शिक्षा व लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिला पुलिस टीम द्वारा निरंतर विद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान के दृष्टिगत उन्हें जागरूक किया जा रहा।
जिससे महिलाएं बिना किसी भय के बाहर निकल सकें और अगर कोई राह चलते परेशान करे तो उस पर कार्यवाही भी की जा सके। उसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चंद्रपाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना थरवई के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार को महिला सब इंस्पेक्टर निधि पटेल अपनी टीम के साथ पड़िला में उपस्थित महिलाओं को मिशन शक्ति जागरूकता अभियान का पाठ पढ़ाया और उनके अधिकार व सम्मान को लेकर उन्हें जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने बतलाया की कहीं आते जाते समय रास्ते में व कहीं भी कोई मनचला आपको परेशान करें तो ऐसे में घबराएं नहीं तत्काल सहायता के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन सेवा डायल 112 सहित आदि दिए गए टोल फ्री नंबर का प्रयोग करते हुए पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती हैं और उस मनचले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment