***जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र सीडा का किया निरीक्षण, विकास कार्यों का जाना हाल,***

जौनपुर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सीडा/जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा सीडा औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सीडा में कराये गये विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया।
सीडा में क्रियाशील हो रही नई इकाई हॉकिन्स कूकर्स लि० का निरीक्षण किया गया साथ ही आवासीय कालोनी के अन्तर्गत निर्मित पार्क का निरीक्षण के दौरान पार्क को हरा-भरा रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में पौध रोपण कराये जाने तथा इसके साथ ही सीडा कार्यालय परिसर में किये जा रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
         इसके अतिरिक्त सीडा में बद पड़ी इकाइयों को नोटिस जारी करने तथा जिन औद्योगिक भूखण्डों पर आवंटन के उपरान्त अब तक कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया ऐसे भूखण्डों को नोटिस जारी कर आवंटन निरस्त करने का निर्देश दिया गया।
        इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम