सड़क दुर्घटना में ससुर बहू की दर्दनाक मौत बच्ची बाल बाल बचगयी



जौनपुर। थाना लाइन बाजर क्षेत्र स्थित सीहीपुर के पास नईगंज रेलवे क्रासिंग के पास आज  सोमवार को सुबह लगभग दस बजे के आसपास  ट्रक की चपेट में आने से ससुर एवं बहू की मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में मृतका की तीन साल की बच्ची बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस ट्रक व चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

मिली खबर के अनुसार थाना सिकरारा क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव के निवासी मुन्ना प्रसाद बिंद (50) अपनी बहू संगीता बिंद (28) व उसकी तीन साल की बेटी परी को मोटरसाइकिल से उसके मायके ग्राम बबुरा थाना बदलापुर पहुंचाने जा रहे थे। सीहीपुर के पास नईगंज रेलवे क्रासिंग का फाटक पार करने के बाद नईगंज की तरफ बढ़ते ही गति अवरोधक पर बाइक असंतुलित हो गई। उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक के धक्के से बाइक समेत तीनों गिर गए। ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से मुन्ना प्रसाद बिंद व संगीता की कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छिटककर दूर गिरी परी बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे थाना  लाइन बाजार प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव व एसआई जय सिंह व उनके सहयोगियों ने शिनाख्त होने के बाद हादसे की सूचना स्वजन को दी तो घर मेें कोहराम मच गया। मालूम हो कि संगीता के मायके में 28 मई को वैवाहिक कार्यक्रम है वह उसी में शामिल होने जा रही थी। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।


Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम