ग्रामीण जनों ने पूर्व प्रधान को हराया तो गुस्सेमें उसने खोदवा दिया गांव की सड़क


ऐसा गुस्सा पहली बार देखने सुनने को मिल रहा है कि ग्राम पंचायत के चुनाव में हारने के बाद नाराज पूर्व प्रधान ने गांव की जनता के लिए बनी सड़क पर गुस्सा उतारते हुए उसे खोदवा दिया जी हां ऐसा ही एक मामला जनपद बाराबंकी से प्रकाश में आया है जहां पर प्रधानी का चुनाव हारने के बाद पूर्व प्रधान ने ऐसा कदम उठाया जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां एक पूर्व प्रधान ने चुनाव में हार को लेकर अपना गुस्सा सड़क खुदवा कर निकाला है। यह सड़क पूर्व प्रधान ने अपने कार्यकाल में ग्रामवासियों के लिए बनवाई थी, लेकिन चुनाव का परिणाम आने पर अपनी हार बर्दास्त नहीं कर सका और समर्थकों के साथ मिलकर जेसीबी से पूरी सड़क ही खुदवा डाली। यह पूरा मामला बाराबंकी जिले में सुबेहा थाना क्षेत्र के रोहना मीरपुर ग्राम पंचायत के अहिरन सरैयां गांव का है। जहां दीपक कुमार तिवारी नाम के एक पूर्व प्रधान का पंचायत चुनाव के परिणाम में तीसरे नंबर पर आने के बाद गुस्सा फूट पड़ा। नाराज दीपक ने अपने गुर्गों के साथ जेसीबी लगा कर अपने कार्यकाल में बनाई सड़क ही खुदवा डाली। पूर्व प्रधान ने अपने कार्यकाल में बनाई गई तकरीबन 200 मीटर सड़क का नामोनिशान मिटा दिया। 
ग्रामीणों ने सड़क खोदने की शिकायत अधिकारियों से की है। गांव के पूर्व प्रधान कृपा शंकर तिवारी ने बताया कि इस बार के चुनाव में दीपक तिवारी तीसरे नम्बर नंबर पर आया। जिस पर इस गांव से कम वोट मिलने पर अपने गुर्गों और जेसीबी के साथ गांव पहुंचा और सड़क खुदवा डाली। इस बार चुनाव में साइना गांव के निवासी रामबाबू शुक्ला यहां से प्रधान बने हैं और दीपक ने तीसरे नंबर पर आने का बदला लेने के लिए 8 साल पहले बना रास्ता जेसीबी से खुदवा डाला। ग्रामीणों के मुताबिक, अधिकारियों ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जानिए जेल से कब तक बाहर आ सकते है पूर्व सांसद धनंजय सिंह और क्या होगा उनका राजनैतिक भविष्य