विश्वविद्यालय में वृहद पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारम्भ, अभियान में सभी अपनी सहभागिता करें सुनिश्चित - प्रो निर्मला एस.मौर्य


 

स्वच्छ वातारवरण  के लिए पौधरोपण जरूरी - बृजेश सिंह प्रिन्सू 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शासन के निर्देश पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद् के सदस्य बृजेश कुमार सिंह 'प्रिन्सू' ने पाकड़ का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कहा कि विश्वविद्यालय पौधरोपण अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी देकर  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के सपनों को पंख दे रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातारवरण उपलब्ध कराने के लिए पौधरोपण जरूरी है.
इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय पर्यावरण के लिए बहुत ही संवेदनशील है. वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इसे सफल बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि कोई भी ऐसी गतिविधि न करें जिससे पर्यावरण को नुकसान हो.
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने बताया कि जौनपुर जनपद के उच्च शिक्षण संस्थानों को  दिए गए 15 हजार 300 पौधरोपण के लक्ष्य को आज पूर्ण किया गया।
वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम के पहले दिन कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वी.एन. सिंह,डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव आदि ने पौधे रोपित किए. कार्यक्रम का संयोजन पौधरोपण के नोडल अधिकारी विनय वर्मा ने किया.
इस अवसर पर प्रो. रजनीश भास्कर, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, डॉ. सुनील कुमार,डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. गिरिधर मिश्र, डॉ. विजय तिवारी,  डॉ पुनीत धवन,डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ. जेपी दुबे, डॉ अवनीश कुमार सिंह, डॉ शशिकांत, डॉ. धीरेन्द्र, डॉ. दीपक मौर्य, डॉ. विवेक पाण्डेय, डॉ. दिव्येंदु मिश्र, डॉ लक्ष्मी मौर्य,राजेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहें.  

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया