सांसद जौनपुर 06 जुलाई को जौनपुर आयेंगे जनता से होगे रूबरू
जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव
अपने लोक सभा क्षेत्र जौनपुर में 06 जुलाई 22 की सायंकाल आ रहे है। इस आशय की जानकारी उनके व्यक्तिगत सहायक ने देते हुए बताया है कि एक दिन जौनपुर प्रवास के पश्चात फिर 08 जुलाई 22 को दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।जौनपुर प्रवास के दौरान सुबह अपने आवास पर जनपद वासियों से मिलने के बाद जिले के विविध कार्यक्रमो मे शामिल होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें