रेडक्रॉस सोसाइटी जौनपुर के कार्य सराहनीय - के रविंद्र नायक


रेडक्रॉस भवन पर नोडल अधिकारी सहित डीएम सीडीओ ने किया पौधरोपण

जौनपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रेड क्रॉस भवन पर प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग एवं लोक सेवा प्रबंधन उत्तर प्रदेश शासन तथा नोडल अधिकारी वृक्षारोपण के. रविंद्र नायक सहित जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण की शुद्धता की दृष्टि से अधिक से अधिक मात्रा में आम ,जामुन,कटहल ,अमरूद आदि फलदार वृक्षों को लगाया गया। संस्था के सभापति डॉ आर के सिंह उपसभापति अमित गुप्ता, सचिव डॉ मनोज वत्स तथा कोषाध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय और रवी सिंह  ने आए हुए अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि के.रविन्द्र नायक ने रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यो की सराहना करते हुए नवनिर्मित रेड क्रॉस भवन को देखकर इसके निर्माण की सराहना की और कहा कि यह भवन पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल का काम करेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ,एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह, अरुण सिंह ,डीसी मनरेगा भूपेंद्र सिंह ,डॉक्टर एसपी वर्मा राजीव यादव पुनीत सिंह संजय यादव आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार