परफार्मर ऑफ द डे प्राची मिश्रा को मिला खिताब


जौनपुर। एम.एस.डी डांस क्लासेज द्वारा आयोजित समर डांस सिंगिंग मॉडलिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन आयोजक सूरज सेठ एवं उर्मिला सिंह एसएचओ लाइन बाजार अखिलेश मिश्रा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड में प्रतिभाग करने के बाद डांसिंग में लखन चौहान प्रथम, मॉडलिंग में अजीत सोनी प्रथम, बेंच प्रेस में समीर खान प्रथम, सिंगिंग में शालिनी प्रथम रही, मुख्य अतिथि एवं सेलिब्रिटी के द्वारा सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माया टंडन ने अपने उद्बोधन मैं कहां की जिस प्रकार की प्रस्तुति यह बच्चे कर रहे हैं ऐसा तो टीवी में देखने को मिलता है आगे चलकर यह बच्चे जनपद का नाम रोशन करेंगे।

निर्णायक मंडल के रूप में सोनल श्रीवास्तव लखनऊ राजदीप हिपहॉप मुंबई रहे। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया आभार आयोजक शादाब एम एस डी ने किया।
इस अवसर पर आशुतोष सिंह सोना बैंकर प्रदीप अस्थाना प्रदीप श्रीवास्तव स्वराम शर्मा राहिल शेख संजय खान प्रीति सिंह रजनी साहू अब्दुल अंसारी सत्यम चांद आदित्य के साथ-साथ बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार