मड़ियाहूँ ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास की उठी आवाज, जंग शुरू
जौनपुर। जनपद में अब ब्लाक प्रमुखो को लेकर अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति शुरू हो गई है।
रामपुर ब्लाक में अविश्वास प्रस्ताव होने के बाद अब दूसरे ब्लाकों में भी अविश्वास के लिए आवाज उठने लगी है। मिली खबर के अनुसार मड़ियाहूं ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवाज उठायी।
उन्होंने ब्लाक प्रमुख पर मनमानी तरीके से काम करने का आरोप लगाया। नेतृत्व करने वाले जयहिंद यादव ने बताया कि उनके साथ 62 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। जयहिंद यादव ने बताया कि साथ में कुल 62 सदस्य हैं। कहा कि जिलाधिकारी कहीं दूसरी जगह थे इस लिए अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र नहीं दिया गया। पुन: जिलाधिकारी से मिलकर पत्र दिया जाएगा। बता दें कि जयहिंद यादव की पत्नी ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ चुकी हैं। उस चुनाव में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था। यहां कुल 103 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें